Industrial Conclave: सीएम साय हुए शामिल : बोले- छत्तीसगढ़ धनी राज्य, अब तक 4.50 लाख करोड़ का आया निवेश

रायपुर। Industrial Conclave: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को IIT भिलाई के इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शामिल हुए। यह कार्यक्रम विजन विकसित 2047 को लेकर आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति मौजूद हैं। जिसमें सीएम श्री साय ने उद्योगपतियों को संबोधित किया।
इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ धनी राज्य है, यहां खनिज संसाधनों की पर्याप्त मात्रा है। बैलाडीला का पहाड़ और टीन का एकमात्र खदान छत्तीसगढ़ में है। विकसित भारत 2047 में छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान रहने वाला है। हमनें नई उद्योग नीति भी लॉन्च हमने की है, जो बहुत अच्छी है। हमने विशन डॉक्यूमेंट्स 2047 बनाया है। लगातार हमें निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। सिर्फ पेपर तक ही नहीं धरातल पर भी अच्छे प्रस्ताव आए हैं।