रायपुर। Indigo के विमान से रायपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 9 बजे रायपुर आ जाने वाला विमान दोपहर 12 बजे तक नहीं पहुंचा था. विमान कब रायपुर पहुंचेगा, इस पर एयरलाइंस का स्टॉफ भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है.
यात्री राजेंद्र जैन ने बताया कि सुबह 8.30 बोर्डिंग का टाइम बताया गया था. सभी यात्री समय पर आ गए हैं, लेकिन फ्लाइट का अब तक कुछ अता-पता नहीं है. Indigo का स्टॉफ भी इस संबंध में सही जाकारी नहीं दे पा रहा है. इसके अलावा यात्रियों के लिए चाय-पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
उन्होंने बताया कि कुछ यात्री भी हैं, जिनका डॉक्टर से अपॉइंटमेंट था. लेकिन अब फ्लाइट के लेट होने की वजह से वे भी डॉक्टर से नहीं मिल पाएंगे. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के डिस्प्ले में विमान के आने का समय 1.30 बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मोबाइल एप में विमान आने का समय 2.15 बता रहा है. यात्री पशोपेश में हैं कि किस समय को सही माने.