चुनावी व्यवस्था में डिजिटल क्रांति: ECINET एप से पारदर्शी और सरल होगी चुनाव प्रक्रिया

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) जल्द ही चुनाव प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त और आम जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक “सिंगल स्टॉप प्लेटफॉर्म” लॉन्च करने जा रहा है। इस डिजिटल मंच का नाम ECINET होगा, जो कि आयोग की 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर समाहित करेगा।

ECINET क्या है?

ECINET एक सेंट्रलाइज्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे आसान UX और अट्रैक्टिव UI के साथ विकसित किया जा रहा है। इससे मतदाता, राजनीतिक दल, निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित पक्ष सभी चुनावी गतिविधियों को एक ही स्थान से प्रबंधित कर सकेंगे।

अब मतदाताओं को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने या कई लॉगिन याद रखने की जरूरत नहीं होगी — सब कुछ एक ही ऐप में उपलब्ध रहेगा।

कल्पना से निर्माण तक

इस मंच की परिकल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के सम्मेलन में की थी। इसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी शामिल थे।

किन ऐप्स को मिलेगा एक मंच

ECINET में ये प्रमुख ऐप्स शामिल होंगे:

  • Voter Helpline App
  • Voter Turnout App
  • cVIGIL
  • Suvidha 2.0
  • ESMS
  • Saksham
  • KYC App

इन ऐप्स को मिलाकर अब तक 5.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

किसे होगा लाभ?

यह प्लेटफॉर्म 100 करोड़ से अधिक मतदाताओं,
10.5 लाख BLOs,
15 लाख BLAs,
45 लाख मतदान अधिकारियों,
4,123 EROs,
15,597 AEROs और
767 DEOs को सीधे लाभान्वित करेगा।

डेटा की विश्वसनीयता और सुरक्षा

  • केवल ECI के अधिकृत अधिकारी ही डेटा दर्ज कर सकेंगे।
  • स्टैच्युटरी फॉर्म्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • मंच पूरी तरह से 1950 और 1951 के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम,
    1960 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम,
    1961 के निर्वाचन संचालन नियम,
    और आयोग के 9,000 पृष्ठों वाले 76 दस्तावेजों के अनुसार तैयार किया गया है।

लॉन्च से पहले गहन परीक्षण

ECINET का विकास उन्नत चरण में है। इसकी कार्यक्षमता, साइबर सुरक्षा और उपयोग में आसानी के लिए कठोर परीक्षण किए जा रहे हैं। सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CEOs और संबंधित अधिकारियों से परामर्श के बाद यह तैयार किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button