Site icon khabriram

क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे भारतीय, खर्च के ये आंकड़े देखकर रह जाएंगे दंग

credit card

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। लोग अब क्रेडिट कार्ड से शापिंग करना पसंद करते हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड की वजह से लोग ज्यादा शॉपिंग कर जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं। पिछले महीने यानी अगस्त में भारतीयों ने क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा खर्चा किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने सिर्फ अगस्त के महीने में ही 1.47 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से खर्च कर दिए हैं। पिछले महीने जुलाई में यह रकम 1.47 लाख करोड़ रुपये थी। इस साल मार्च में पहली बार क्रेडिट कार्ड से खर्च एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था। इसके बाद हर महीने क्रेडिट कार्ड से होने वाली खरीदारी बढ़ती ही गई है।

कम हो रही बचत

क्रेडिट कार्ड से भारतीयों की खरीदारी तो बढ़ी ही है। इसी के साथ ही बचत भी कम होती जा रही है। इस साल अगस्त के महीने में भारतीय परिवारों की बचत पिछले 16 वर्षों में सबसे कम रही है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए यह हालात ठीक नहीं है। क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल युवा कर रहे हैं। युवाओं के पास बचत सबसे कम है।

खरीदारी बढ़ेगी

अब त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ लोगों की खरीदारी और बढ़ेगी। लोग सैलरी की कमी को क्रेडिट कार्ड से पूरा कर रहे हैं। लेकिन ऐसा होने पर आमतौर पर भुगतान की क्षमता से ज्यादा खरीदारी हो जाती है।

रिटेल लोन दोगुना हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बाद लोगों ने एक तरह से रिवेंज खरीदारी की है। बैंकों ने लोगों की इस भावना को समझा और सबसे सस्ती दरों पर कर्ज जैसे पर्सनल लोन दिए। लोगों ने भी लोन लेकर जमकर खरीदारी की। इससे बैंकों का रिटेल लोन साल 2019 से अब तक दोगुना हो गया है। अब भी बैंक सस्ते लोन दे रहे हैं।

Exit mobile version