ChatGPT के निर्माता OpenAI ने हाल ही में इंटरनेट के सबसे पुराने डोमेन्स में से एक ‘Chat.com’ का अधिग्रहण कर लिया है. इस हाई-प्रोफाइल डोमेन को OpenAI ने HubSpot के को-फाउंडर और CTO धर्मेश शाह (dharmesh Shah) से खरीदा है. इस डोमेन की कीमत 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक बताई जा रही है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 126 करोड़ रुपये है. अब ‘Chat.com’ को सीधे OpenAI के ChatGPT प्लेटफॉर्म पर रिडायरेक्ट कर दिया गया है.
डील की अहमियत
धर्मेश शाह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस डील की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने OpenAI के साथ इस डील में शेयर भी लिए हैं. OpenAI ने इस डोमेन को अपनी ग्लोबल पहुंच बढ़ाने और अपनी AI सेवाओं को अधिक एक्सेसिबल बनाने के उद्देश्य से खरीदा है.
वैनिटी डोमेन्स का महत्व
‘Chat.com’ जैसी यादगार और आसान डोमेन को ‘Vanity Domain’ कहा जाता है. ऐसे डोमेन छोटे, सामान्य शब्दों पर आधारित होते हैं और किसी ब्रांड की पहचान को सीधे दर्शाते हैं. ये डोमेन आसानी से याद रहते हैं और यूजर्स को जल्दी आकर्षित करते हैं.
OpenAI का ‘Chat.com’ का अधिग्रहण एक स्ट्रैटेजिक कदम है जो दिखाता है कि कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सेस देने और अपने AI प्रोडक्ट्स को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए वैनिटी डोमेन्स की अहमियत को समझ रही है.