भारतीय मूल के धर्मेश शाह ने बेचा ‘Chat.com’ डोमेन, ChatGPT के मेकर OpenAI ने खरीदा
ChatGPT के निर्माता OpenAI ने हाल ही में इंटरनेट के सबसे पुराने डोमेन्स में से एक ‘Chat.com’ का अधिग्रहण कर लिया है.
ChatGPT के निर्माता OpenAI ने हाल ही में इंटरनेट के सबसे पुराने डोमेन्स में से एक ‘Chat.com’ का अधिग्रहण कर लिया है. इस हाई-प्रोफाइल डोमेन को OpenAI ने HubSpot के को-फाउंडर और CTO धर्मेश शाह (dharmesh Shah) से खरीदा है. इस डोमेन की कीमत 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक बताई जा रही है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 126 करोड़ रुपये है. अब ‘Chat.com’ को सीधे OpenAI के ChatGPT प्लेटफॉर्म पर रिडायरेक्ट कर दिया गया है.