आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को फंडिंग करने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार, अमेरिका होगा प्रत्यर्पण

लन्दन : ब्रिटेन की पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सुंदर नागराजन पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को फंडिंग कर रहा था। 66 वर्षीय सुंदर नागराजन को गिरफ्तार करके लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारियों के लिए काम करने वाली नेशनल एक्जीक्यूटिव यूनिट ने अमेरिका की मांग पर सुंदर नागराजन को गिरफ्तार किया है।
मदुरै से है ताल्लुक
मदुरै में पैदा हुए सुंदर नागराजन को अब अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा, जहां नागराजन पर हिजबुल्लाह को फंडिग करने के आरोप में मुकदमा चलेगा। पुलिस ने नजीम अहमद नामक एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नजीम अहमद पर भी आरोप है कि वह हिजबुल्लाह को फंडिंग करता है। लेबनान मूल के नजीम अहमद पर आरोप है कि उसने और उसकी कंपनियों ने बड़ी संख्या में हिजबुल्लाह को फंडिंग की है। सुंदर नागराजन, इसी नजीम अहमद के अंतरराष्ट्रीय अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है।
ये है भारतीय की गिरफ्तारी का कनेक्शन
जांच में पता चला है कि नजीम अहमद एक धनी व्यक्ति है और महंगी आर्ट कलेक्टर और डायमंड डीलर है। अमेरिका और ब्रिटेन ने जांच के बाद नजीम अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंधों का एलान किया था। अमेरिका के अनुसार, हिजबुल्लाह, नजीम अहमद और उसकी कंपनियों को फंडिंग पाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। जांच के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की सरकार ने नजीम अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए थे।
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन है हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह, ईरान समर्थित लेबनान का आतंकी संगठन है। हिजबुल्लाह को साल 2019 में ब्रिटेन की सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया था। हाल के समय में अमेरिका और ब्रिटेन ने हिजबुल्लाह की फंडिंग रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है और फंडिंग के आरोप में 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।