भारत ने 3-1 से जीती सीरीज, चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया

India vs South Africa 4th T20I Highlights: जोहानिसबर्ग में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारियां खेली, जिसके चलते अफ्रीकी टीम बैकफुट पर चली गई। 284 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। संजू सैमसन ने 109 (56) और तिलक वर्मा ने 120 (47) रन बनाए। तिलक ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए और संजू ने 9 छक्के और 6 चौके जड़ें। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर बनाया।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds