Site icon khabriram

भारत ब्रिक्‍स में 6 नए सदस्‍य देशों का स्‍वागत करता है, चंद्रयान मानवता की सफलता… पीएम मोदी का बड़ा बयान

modi-bricks

जोहानिबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में पीएम मोदी ने ब्रिक्‍स के विस्‍तार का खुलकर समर्थन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे पूरी दुनिया का बहुध्रुवीय विश्‍व में विश्‍वास और बढ़ेगा। उन्‍होंने बताया कि भारतीय दल ने ब्रिक्‍स के विस्‍तार के मानदंडों को तय करने में बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने ब्रिक्‍स में 6 नए सदस्‍य देशों को शामिल किए जाने का स्‍वागत किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि इससे इन देशों के साथ संबंध में नई ऊर्जा मिलेगी और द्विपक्षीय रिश्‍ते बेहतर होंगे।

इस बीच 6 नए सदस्‍यों को ब्रिक्‍स में शामिल करने का रास्‍ता साफ हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति ने इसका ऐलान किया। पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता पर कहा कि चंद्रयान पर दुनियाभर से बधाई मिल रही है। इसे किसी देश की सफलता के रूप नहीं पूरी मानव जात‍ि के लिए सफलता के तौर पर स्‍वीकार किया जा रहा है। चंद्रयान की चांद के दक्षिण ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग की है। यह पूरी दुनिया के वैज्ञानिक समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि है। भारत ने जहां अपना लक्ष्‍य तय किया था, वहां लैंड करने का प्रयास सफल हुआ है।

चंद्रयान-3 पर दुनिया को दिया धन्‍यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे भारत को, भारत के वैज्ञानिकों को दुनिया के बधाई संदेश मिले हैं, मैं सबको धन्‍यवाद देता हूं। बता दें कि भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पड़ोसी देशों सहित दुनियाभर से देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं।मोदी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भारत की सफलता से आने वाले समय में मानवता को लाभ होगा। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन की ओर से मिली शुभकामनाओं पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”भारत समस्त मानव जाति की भलाई के लिए खोज, सीखना और जानकारी को

Exit mobile version