महिला टी20 विश्वकप में बुधवार 9 अक्टूबर को शाम भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। एशिया की ये दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। विश्वकप में श्रीलंका अपने दो मुकाबले हार चुकी हैं, जबकि भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा चुका है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार भी मिल चुकी है। लिहाजा अब भारत के लिए करो या मरो की स्थिति है।
एशिया कप का बदला लेने की बारी
श्रीलंका टीम ने आखिरी बार एशिया कप के फाइनल में भारत को हराया था। अब भारत के पास उस करारी हार का बदला लेने का अच्छा मौका है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रनों की हार मिलने के बाद पिछले मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ 106 रन चेज करते वक्त भारत को कुछ दिक्कत हुई, जब शेफाली वर्मा का विकेट गिरा और कुछ देर बाद जेमिमा रोड्रिक्स भी पवेलियन लौट गई। इसके बाद रिचा घोष बिना खाता खोले आउट हो गईं।