अपने घर में टॉस जीतने के बाद 11 साल में पहली बार हारा भारत, यहां पढ़ें अन्य रोचक आंकड़े

इन्दौर : भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया अपने बुने जाल में फंस गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए भारत को हराने में मदद की।

दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस मैच में कई रोचक आंकड़े निकलकर सामने आए।

गेंद बदलते ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

तीसरे दिन की सुबह दूसरी ही गेंद पर अश्विन ने पहली पारी में 60 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे भरत के हाथों कैच कराकर बताया कि करिश्मा हो सकता है। 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर सिर्फ 13 रन बनाए थे और अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। यहां अंपायरों ने सीम उखड़ने के चलते गेंद को बदला और मैच का रुख पलट गया।

गेंद बदले जाने से अश्विन नाखुश थे और इसका असर उनकी गेंदबाजी पर भी दिखा। अगले 8.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 78 रन बनाए। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहेे।

लियोन बने मैन ऑफ द मैच

छह साल में यह दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय धरत पर टीम इंडिया को टेस्ट में नतमस्तक किया। इससे पहले 2017 के पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हासिल की थी। इस बार भी स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया जीता है। तब स्वीट ओ कीफ ने मैच में 12 विकेट मैन ऑफ द मैच बनते हुए अपनी टीम को जिताया था। इस बार नॉथन लियोन ने मैच में 11 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अब अहमदाबाद में जीतना होगा

भारत अगर इस टेस्ट मैच को जीत जाता तो उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टिकट पक्का हो जाता, लेकिन हुआ यहां उल्टा। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली। हालांकि ओवल में जून माह में होने वाला फाइनल इन दोनों देशों के बीच होने की ही उम्मीद है।

भारत को अब फाइनल में पहुंचने के लिए नौ मार्च से शुरू हो रहा अहमदाबाद का चौथा टेस्ट जीतना होगा। अगर भारत इस मैच को नहीं जीतता है तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। भारत अगर चौथा टेस्ट नहीं जीतता है और श्रीलंका न्यूजीलैंड पर 2-0 से जीत हासिल करता है तो उसे फाइनल में प्रवेश में मिलेगा। अगर श्रीलंका 1-0 से जीतता है तो चौथे टेस्ट का जो भी परिणाम रहे, भारत फाइनल में पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button