Site icon khabriram

भारत राम राज्य की ओर बढ़ रहा, ‘रामचरितमानस’ के हिंदी काव्य अनुवाद के विमोचन पर बोले रक्षामंत्री

नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों, औरतों और युवाओं के लिए हर संभव काम करने में लगी है। देशआज राम राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है।  बता दें, रक्षामंत्री मंगलवार को पूर्व नौकरशाह धीरज भटनागर द्वारा लिखित ‘रामचरितमानस’ के हिंदी काव्य अनुवाद के विमोचन के अवसर पर हुए एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल रही है।

राम के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश

उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम भगवान राम द्वारा निर्धारित आदर्शों के मार्ग पर चलने में सक्षम हैं। हम किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको गुमराह नहीं करना चाहता। न ही मैं यह कहूंगा कि हमने देश में राम राज्य की शुरुआत की है, लेकिन हम निश्चित रूप से उस दिशा में आगे बढ़े हैं।

अतंरराष्ट्रीय मंचों पर देश का बढ़ा सम्मान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कारण आज दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। पहले जब देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन आज दुनिया बड़े ध्यान से सुनती है। भारत का सम्मान काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की जीवन गाथा सरकार के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करती है। वहीं, समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर खोला जाएगा।

Exit mobile version