आज रायपुर पहुंचेंगी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें, 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा वन-डे मैच

रायपुर : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वन-डे मैच की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और स्टेडियम प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दोनों टीमें आज शाम 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

चार पिच तैयार, पनवेल से आई मिट्टी

वन-डे मैच के लिए शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चार पिचों का निर्माण किया गया है. पिच बनाते समय समतलता, रोलिंग और नमी का ध्यान रखा गया है ताकि खिलाड़ियों को खेल के समय कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े. पिच के निर्माण के लिए महाराष्ट्र के पनवेल से मिट्टी मंगाई गई है. करीब 1100 किमी का सफर तय करके 12 ट्रक मिट्टी लेकर रायपुर पहुंचे.

क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि क्रिकेट स्टेडियम की पिच के निर्माण के लिए पनवेल की मिट्टी बेहतरीन होती है. इससे मजबूती आती है और उछाल मिलता है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलता है.

रायपुर वन-डे मैच के लिए सारे टिकट बिके

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 65000 दर्शकों की है. मैच के दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा, पूरी टिकट सोल्ड आउट हो चुकी हैं. दर्शकों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े, इसके लिए तैयारियां भी की गई हैं. पेयजल, सेनेटरी और दूसरी व्यवस्था का ध्यान रखा गया है.

भारतीय टीम के लिए लकी है स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम लकी है. अब तक इस खेल के मैदान में दो अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं. दोनों मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है. पहला मैच 21 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड और दूसरा मैच 1 दिसंबर 2023 को हुआ था. इसके अलावा आईपीएल और दूसरे टूर्नामेंट के मैच आयोजित किए जाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds