Site icon khabriram

India 6G Vision : 2030 तक 6G में अग्रणी बनने की तैयारी! मिलेगी अल्ट्रा-फास्ट स्पीड

India 6G Vision

India 6G Vision

6G India: भारत 6G टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी तैयारियों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. India 6G Vision के तहत, देश में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च को लेकर कई इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. इसके अंतर्गत, एक नया मल्टी पोर्ट स्विच सिंगल ब्रॉडबैंड एंटीना विकसित किया जा रहा है, जो एक साथ 2G से लेकर 5G तक सभी बैंड्स को सपोर्ट कर सकता है. इस तकनीक से सभी नेटवर्क्स का संचालन एक ही एंटीना से नॉइस-फ्री तरीके से किया जा सकेगा, जिससे अलग-अलग बैंड्स के लिए अलग-अलग एंटीना की आवश्यकता खत्म हो जाएगी.

Exit mobile version