Independence Day 2023 – CG : राजधानी में अपराधियों पर निगरानी रख रही पुलिस, चौक-चौराहे से लेकर होटल तक चेकिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के अवसर पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। दो दिन से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात में चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला व ढाबे आदि की चेकिंग की गई। ठहरने वाले सभी लोगों का रिकार्ड चेक किए गए। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों बारे तस्दीक की गई। 15 अगस्त को लेकर सभी जगह चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस जवानों के अलावा सिविल पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहे। आदतन अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है विशेष जांच टीम भी तैयार की गई है जो बस स्टैंड, बाजार, माल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहनता से जांच कर रही है।पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बस अड्डा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर आदि की चेकिंग की गई। सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि 15 अगस्त तक सभी अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने इलाके में गश्त व चेकिंग करेंगे। महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 14 अगस्त से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही।
शहर के प्रमुख चौराहे, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस तैनात की रही। होटल और धर्मशाला में ठहरे लोगों की जांच की गई। जिले की सीमा पर वाहनों की चेकिंग की गई। दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की गई।
शहर के आउटर के इलाकों में पुलिस का विशेष अभियान चला। बीएसयूपी कालोनी में भी पुलिस की चेकिंग हुई। वहीं अड्डे बाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।