इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग ए, श्रीलंका ए हैं.
ग्रुप बी में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ए, भारत ए, ओमान, यूएई हैं.
भारत ए की कप्तानी कौन कर रहा?
भारत ए टीम की कप्तानी तिलक वर्मा करेंगे, जो वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू कर चुके हैं. टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है.
IND A vs PAK A का मैच कहां देख पाएंगे लाइव?
19 अक्टूबर को होने वाले इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा या डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर नहीं होगा. इसे फैन कोड ऐप लाइव देखा जा सकता है. भारतीय समय के हिसाब से यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर-बैटर), आयुष बडोनी, तिलक वर्मा (कप्तान), नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, साई किशोर, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, अंशुल कंबोज
भारत ए की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.
पाकिस्तान ए की टीम
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ.