Site icon khabriram

IND VS AUS : नागपुर टेस्ट मैच के दौरान इस स्टार खिलाड़ी को लगा चोट, मैच से होना पड़ा बाहर

Cricket : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। वीसीए स्टेडियम में जारी इस मैच में भारतीय टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रन पर समेट दी। इसके बाद बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। इस बीच एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया।

मैच में आगे खेलना होगा मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई। इसके चलते रेनशॉ का इस मैच में आगे खेल पाना मुश्किल लग रहा है। 26 साल के मैट रेनशॉ को स्कैन के लिए भेजा गया है। उनकी जगह एश्टन एगर को मैदान में उतारा गया।

एक भी रन नहीं बना पाए थे रेनशॉ

मैट रेनशॉ पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और रवींद्र जडेजा ने उसे आउट कर दिया। उन्हें पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद पर जडेजा ने पवेलियन की राह दिखा दी। उनके नहीं खेलने पर ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें और बढ जाएंगी।

 

Exit mobile version