IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली. पहला मैच गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने बढ़िया प्रदर्शन किया और एडिलेड टेस्ट सीरीज सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा. इसलिए यह मैच महज तीन दिनों में ही खत्म हो गया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.
दरअसल, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. एडिलेड के ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, फिर कंगारू टीम ने पहली इनिंग में 337 रन कूटे डाले. इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट मिला, जिसे उनसे बिना कोई विकेट खोए हासिल किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलियाई के लिए जीत के हीरो मिचेल मार्श, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड रहे. हेड ने पहली पारी में 140 रनों की पारी खेली. कमिंस और स्टार्क ने मिलकर 13 विकेट निकाले. स्टार्क ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, वहीं कमिंस ने दूसरी इनिंग में पंजा खोला और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाए. उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने निराश किया
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में 6,9 रन बना सके. विराट कोहली ने दोनों पारियों में 11, 7 का स्कोर किया. आर अश्विन को सिर्फ एक विकेट मिला. यह तीनों ही दिग्गज टीम इँडिया की ताकत माने जाते हैं, अगर ये चल जाते तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.