Site icon khabriram

राजधानी में ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में आयकर सर्वे, खंगाले जा रहे दस्तावेज और लैपटाप

it-raid

रायपुर : पंडरी में मंडी गेट स्थित एक ट्रांसपोर्टर ग्रुप के कार्यालय में गुरुवार को आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि आयकर की 10 सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है और इस दौरान टैक्स चोरी की जांच करने के लिए लेन-देन के दस्तावेजों, कंप्यूटर और लैपटाप को खंगाला जा रहा है।

आयकर अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा फर्जी बिल, बिल्टी और चालान काटकर टीडीएस चोरी की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर सर्वे किया गया। इससे पहले आयकर विभाग ने सिमगा के ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर भी दबिश दी थी और वहां कच्चे बिल, फर्जी इनवाइस और टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले थे। इसके कनेक्शन ही रायपुर के ट्रांसपोर्टर से जुड़े हुए थे। इससे मिले इनपुट के आधार पर ही गुरुवार को आयकर की टीम ने यहां सर्वे किया और दस्तावेजों की जांच में जुट गई। देर रात तक यह सर्वे पूरा होने की उम्मीद है।

देशभर में हो रहा है ट्रकों का संचालन

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टिंग ग्रुप द्वारा देशभर के सभी राज्यों में ट्रकों का संचालन किया जाता है। ग्रुप द्वारा आल इंडिया परमिट पर देशभर में ट्रक चलाया जाता है। लगभग 100 मालवाहक वाहन फर्म में अटैच है और इनसे परिवहन होता है। सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में कच्ची रसीदें और बोगस बिलिंग से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। ग्रुप के संचालकों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version