रायपुर : आयकर विभाग ने आज राधेश्याम अग्रवाल के तीनो पुत्रो संजय, बजरंग व सुनील अग्रवाल के निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेसहित अन्य कारोबार में अनियमितता पाए जाने को लेकर कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है|
आरएसए इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंगअग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश देकर कार्यवाही कर रही है| आयकर विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कारोबार में भारी अनियमितता पाई गई है वही जांच में और भी अनियमिताए सामने आने की संभावना है