नन गिरफ्तारी केस पर आईएनसी सांसद हिबी ईडन का बड़ा बयान, कहा- कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है, केरल में भाजपा का भी यही स्टैंड

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी के मामले में लगातार सियासत हो रही है, इसी बीच एक बार फिर केरल सांसदों का डेलीगेशन छत्तीसगढ़ पहुंचा है. जो दुर्ग जेल में बंद नन से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा दोपहर में रायुपर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे.
छत्तीसगढ़ पहुंचा केरल सांसदों का डेलीगेशन
दुर्ग में दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी के मामले में लगातार सियासत हो रही है. इसी बीच केरल सांसदों का डेलीगेशन छत्तीसगढ़ पहुंचा है. वे रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग के लिए रवाना हुए है. इन चार सांसदों में हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस, कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी रायपुर पहुंचे हैं.
रायपुर में कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे बड़ा प्रदर्शन
वहीं केरल सांसदों का डेलीगेशन दुर्ग जेल में बंद ननों से मिलेंगे. इसके बाद रायपुर में दोपहर 3 बजे बड़ा प्रदर्शन होगा. केरल के सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे. साथ ही वे छत्तीसगढ़ डीजीपी से भी मुलाक़ात करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.