Site icon khabriram

CG : आस्था विद्या मंदिर जावंगा में पीएम श्री विद्यालयों का समर केम्प का शुभारम्भ

jaavnga summer

गीदम/दांतेवाड़ा : बच्चें के अंदर हुनर एवं कला को दुनिया को दिखाने के लिए एक मंच का जरूरत होती है। ऐसे ही मंच का अवसर कराने में जिला प्रशासन दांतेवाड़ा हमेशा आगे रहता है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को सदुपयोग करते हुवे बच्चों में निहित कौशल एवं प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य को लेकर जिले के कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सात दिवसीय समर कैम्प गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुभारम्भ किया।

इस समर कैंप 13 से 19 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृपेंद्र तिवारी एवं जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कृपेंद्र तिवारी एवं श्यामलाल शोरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समर कैम्प में सभी बच्चें मन लगाकर श्रद्धा से अपने रूचि के अनुसार विधा को सीखे। बच्चों में कई प्रकार के प्रतिभा पहले से ही निहित होती है, उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर इसे निखारने हेतु एक मंच का कार्य यह समर कैम्प करेगी। उद्धघाटन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, एपीसी राजेंद्र पांडे, कमल कर्मकार, गीदम सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड श्रोत समन्वयक जितेंद्र चौहान, आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे मौजूद थे।

इस समर कैम्प में जिले के 5 पीएम श्री विद्यालयों के 150 छात्र एवं छात्रा सम्मिलित हुए। आगामी सात दिवस में घुड़सवारी, चित्रकला, रंगोली, मूर्तिकला, संगीत, वादन, नृत्य, सिलाई, क्राफ्ट वर्क एवं अन्य कई विधाओं को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सिखाए जाएगा। लगभग 150 बच्चे इस आवासीय समर कैम्प मे सम्मिलित हुवे है जो आगामी सात दिवस तक विभिन्न प्रकार के विधा मास्टर ट्रेनर के हाथो सीखेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन संकुल समन्वयक योगेश सोनी ने सुचारू रूप से निभाया। इस उद्घाटन समारोह में एकलव्य खेल परिसर के अधीक्षक रजनीश ओसवाल, आस्था विद्या मंदिर के उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, सुषमा दास, राकेश मिश्रा, सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका, मास्टर ट्रेनर्स एवं बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित थे।

Exit mobile version