धमतरी : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए दिलचस्प जंग चल रही है। धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा-56 में चुनाव लड़ने टिकट के लिए पति-पत्नी दोनों ने दावेदारी की है। सिहावा की वर्तमान विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव और उनके पति प्रदेश कांग्रेस सचिव लखन लाल ध्रुव ने विधानसभा वार मंगाए आवेदन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नगरी के पास टिकट मांगने आवेदन किया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव लखन लाल ध्रुव रिटायर्ड आबकारी अधिकारी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव की टिकट कटने की चर्चा क्षेत्र में हो रही है, इसलिए उनके पति लखन लाल ध्रुव ने भी आवेदन जमाकर अपनी दावेदारी पेश की है। पति-पत्नी के विधायक चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने आवेदन जमा करने की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।
जिला कांग्रेस कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी विधानसभा में कुल 64 लोगों ने आवेदन जमाकर दावेदारी पेश की है। कुरूद विधानसभा के लिए 35 आवेदन जमा हुआ है और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए 27 आवेदन जमा हुआ है। इस तरह जिले के तीनों विधानसभा के लिए कुल 126 दावेदार टिकट मांगने कतार पर है।