Site icon khabriram

LIC की इस स्कीम में एक बार भरें प्रीमियम, जिंदगीभर मिलती रहेगी पेंशन, लोन की भी है सुविधा

lic-pension

नई दिल्ली : एक उम्र के बाद इंसान रिटायर हो जाता है। आय का नियमित स्रोत बंद हो जाता है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए रिटायरमेंट फंड होना बहुत जरूरी है। इसलिए लोग रिटायरमेंट प्लानिंग  करते हैं। पेंशन भी रिटायरमेंट प्लानिंग का ही हिस्सा है। रिटायरमेंट प्लानिंग की जब बात होती है, तो एलआईसी का नाम जरूर आता है। एलआईसी अपने ग्राहकों से कई सारे पेंशन प्लान की पेशकश करता है। इनमें से एक है- एलआईसी सरल पेंशन योजना यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। इस योजना में एकमुश्त निवेश करना होता है। आइए इस स्कीम के बार में जानते हैं।

कैसे देना होगा प्रीमियम

आप अकेले या अपने पति/पत्नी के साथ भी एलआईसी सरल पेंशन प्लान को ले सकते हैं। इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है। इसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है। प्लान को लेते वक्त ही ग्राहक को एकमुश्त प्रीमियम देना होता है। इस स्कीम में जिनती पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहती है। पॉलिसी शुरू होने के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेश के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है।

पेंशन पाने के ये हैं विकल्प

एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ले सकते हैं। मासिक पेंशन न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही पेंशन न्यूनतम 3,000 रुपये, छमाही पेंशन न्यूनतम 6,000 रुपये और सालाना पेंशन न्यूनतम 12,000 रुपये होती है। खास बात यह है कि यहां अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नहीं है। आपकी उम्र 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं, तो आपको 12,388 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अब अगर आप पेंशन में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं, तो उसी अनुसार आप ज्यादा राशि का एकमुश्त प्रीमियम जमा करा सकते हैं।

लोन की भी है सुविधा

इस योजना में लोन की भी सुविधा है। ग्राहक प्लान शुरू होने के छह महीने बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप पॉलिसी में जमा पैसा भी वापस निकाल सकते हैं। पॉलिसी सरेंडर करने पर ग्राहक को बेस प्राइस का 95% हिस्सा वापस मिल जाता है। इस पॉलिसी को आप सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों तरह से ले सकते हैं।

Exit mobile version