Site icon khabriram

संकुल पंचपारा में आयोजित पीटीएम बैठक में पालकों को अपार आईडी बनाने हेतु की गई अपील

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के मार्गदर्शन में पंचपारा संकुल के समस्त स्कूलों में माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पंचपारा में मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के पालकों के समक्ष विद्यालय के संकुल समन्वयक श्रवण कुमार साव के सहयोग से शासन की योजनाओं को बताते हुए अपार आईडी बनाना, छात्रवृत्ति कार्य पूर्ण करना एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर दूरेन्द्र नायक, हेमसागर साव प्राथमिक विद्यालय बाघा डोला सुनीता प्रधान, नवापारा से जयंती गुप्ता, कोशमंदा से रंजीता महाना, सुकूल भटली से किरण खलखो, मोहापाली से शोभाराम सोनवानी उपस्थित रहे।

इस मीटिंग में विद्यार्थियों के माता-पिता के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए। विद्यालय में संपन्न तिमाही परीक्षा एवं आगामी वार्षिक परीक्षा और उनके उपलब्धि पर भी चर्चा की गई। पालकों  को यह भी अवगत कराया गया कि बच्चों को जो भी गृह कार्य दिया जाता है, वे समय पर पूर्ण कर स्कूल भेजें। पालको को साइबर क्राइम से किस तरह बचा जाए, मोबाइल फोन के दुरुपयोग से कैसे बचा जाए, बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता (पालकों)को सदैव सजग रहना है, इस संबंध में भी पालकों को जागरूक किया गया। इस बैठक में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में संकुल पंचपारा के सभी शालाओं में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version