Site icon khabriram

MP NEWS : 18 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर जालसाज ने 2.87 Cr ठगे, आरोपी अमेठी से गिरफ्तार

उज्जैन : जिले में एक व्यापारी को लोन के चक्कर में ढाई करोड़ से ज्यादा की चपत लग गई। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानने वाली बात यह है कि जालसाज ने व्यापारी को कुछ इस तरह से अपना शिकार बनाया की करोड़ों रुपये  देने के बाद भी उसे जालसाज पर पूरा भरोसा था।

माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि सुनील कुमार जैन निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन ने 4 अगस्त को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि राजभवन पिता नन्हे प्रसाद निवासी उत्तरप्रदेश ने लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। 18 करोड रुपये का लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 2 करोड़ 87 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवाए थे। आरोपी रुपये देने के बाद भी उसे लोन का अमाउंट नहीं दे रहा है। फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

आरोपी को अमेठी से पकड़ लाई पुलिस
मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती के साथ एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी राजभवन को उसके निवास स्थान अमेठी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। उसके पास दो फॉर्च्यूनर कार, एक मोबाइल, पांच लाख रुपये, पैसों के लेन-देन संबंधी शपथ पत्र, केवाईसी फॉर्म समेत कई बैंक खातों की जानकारी के दस्तावेज बरामद किए। आरोपी राजभवन के खिलाफ यूपी में जालसाजी के दो केस पहले से दर्ज हैं।

Exit mobile version