आरक्षक भर्ती परीक्षा में ‘मच्छर’ ने उलझाया, छत्तीसगढ़ी के सवालों में फंसे परीक्षार्थी, आईपीएल से भी पूछे सवाल

रायपुर : पुलिस और जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 90 केंद्र में आयोजित की गई. यह परीक्षा पूरे प्रदेश के पांचों संभाग मुख्यालय के केंद्रों में आयोजित की गई थी. आबकारी विभाग में रिक्त 200 पदों के लिए परीक्षा व्यापमं ने लिया है. जिसमें “मच्छर’ ल छत्तीसगढ़ी में का कहे जाथे? किस टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता, विकल्प था मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, चेन्नई सुपर किंग्स या किंग्स इलेवन पंजाब. यह सवाल आबकारी आरक्षक परीक्षा में पूछा गया.
“मच्छर’ ल छत्तीसगढ़ी में का कहे जाथे? आरक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे सवाल
“मच्छर’ ल छत्तीसगढ़ी में का कहे जाथे? विकल्प था- कीरा, भूसड़ी, माछी या माहो. किस टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता, विकल्प था मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, चेन्नई सुपर किंग्स या किंग्स इलेवन पंजाब। यह सवाल रविवार को व्यापमं की ओर से आयोजित आबकारी आरक्षक परीक्षा में पूछा गया. 200 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा प्रदेश के करीब 900 केंद्रों में आयोजित की गई. मॉडल आंसर जल्द जारी किए जाएंगे.
परीक्षा केंद्रों में किये गए थे खास इंतजाम
इधर, कुछ दिन पहले व्यापमं की ओर से पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में बिलासपुर के एक केंद्र में नकल का मामला सामने आया था. इसे लेकर परीक्षा के आयोजन के लिए व्यापमं ने नए नियम बनाए. इसके अनुसार ही आज आबकारी आरक्षक की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र में जैमर लगाए गए थे. अभ्यर्थियों को फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना था, जो जूते पहनकर आए थे उन्हें जूते निकालने के बाद उन्हें एंट्री दी गई. इसी तरह आधी बांह के कपड़े मान्य थे, जो इसके अनुसार कपड़े पहनकर गए थे उन्हें परेशानी नहीं हुई. वहीं जो फुल बांह के शर्ट और कुर्ता पहनकर गए थे. जब उन्होंने आस्तीन कटवाकर हाफ स्लीव बनाया, तब प्रवेश दिया गया.