Site icon khabriram

खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर में पीएम ने कहा, खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य खेल मंत्रियों को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा। साथ ही आव्हान किया कि खेल की दुनिया में भारत को एक अग्रणी देश बनाने के लिए लघु एवं दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रतियोगिताएं कराने की जरूरत है, ताकि खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव मिल सके। हमें यह भी देखना होगा कि कोई भी खेल प्रतिभा नजरंदाज न हो।

वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आपको हर टूर्नामेंट के हिसाब से ढांचागत सुविधाओं और प्रशिक्षण पर फोकस करना होगा। आपको लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी। खिलाड़ी अपने आपको तैयार करते हैं और अब समय है कि राजनीतिज्ञ खेल प्रतियोगिताओं को लेकर नई सोच के साथ काम करें।

खेलो इंडिया योजना के बारे में कहा कि इससे निश्चित रूप से जिला स्तर से खेलों की सुविधाओं का विकास होगा। साथ ही खेल मंत्रियों से कहा कि वह विकास को ब्लॉक स्तर तक ले जाएंगे। निजी क्षेत्र सहित सभी हितधारकों की भागीदारी भी जरूरी है। प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि देश भर के खेल मंत्रियों के लिए चिंतन शिविर सीखने के लिए अच्छा अनुभव रहेगा।

Exit mobile version