Abhanpur : रायपुर जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. अभनपुर के सारखी रोड स्थित श्री कृष्णा अस्पताल के पास लूटपाट की घटना सामने आई है. 4 आरोपियों ने रेत लेकर जा रहे हाईवा को रोककर उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की. फिर ट्रक के केबिन में चढ़कर वहां रखे 13 हजार रुपए नगदी और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सारखी के पास ही खोरपा में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था.