Site icon khabriram

CG : रायपुर में युवक ने सीट पर लेटकर चलाई बाइक, पुलिस ने काटा 4500 का चालान, मांगी माफी

chalan

रायपुर : राजधानी में बाइक पर स्टंटबाजी करते एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। वह बाइक में लेटकर गाड़ी चला रहा था। इस वीडियो को बाइक वाले के पीछे चल रहे कार चालक ने बनाया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने नंबर के आधार पर पतासाजी की और बाइक चालक को बुलाकर 4,500 रुपये का चालान काटा। वहीं बाइक चालक ने दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही।

बता दें कि राजधानी रायपुर में लगातार चलती बाइक में स्टंट करने के मामले सामने आ रहे हैं। आउटर में उत्पाती युवक लगातार इस तरह के स्टंट को अंजाम दे रहे हैं। नवा रायपुर की सड़कों में भी युवाओं की फौज बाइक में स्टंटबाजी करते दिख जाते हैं। बीते दिनों पुलिस बड़ी संख्या स्टंटबाजी करने वाले युवकों पर कार्रवाई भी की थी।

भिलाई में बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट

कुछ दिन पहले भिलाई में युवक का ऐसा ही एक वीडियो प्रसारित हुआ था। युवक चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा था। एक नागरिक ने वीडियो बनाया और यातायात पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 94791-92029 पर भेज दिया था। वीडियो में नजर आ रही बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को खोजा और उसके खिलाफ प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने युवक पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। कार्रवाई के बाद युवक ने दोबारा ऐसी लापरवाही न करने की कसम खाई थी।

Exit mobile version