बेमेतरा : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। युवक अपने दोस्त के साथ एक दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी पहुंचे और गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले युवक का गला दबाया। फिर धारदार हथियार से वारकर उसकी जान ले ली। इस वारदात में युवक का दोस्त भी घायल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक युवक का दोस्त भी इस हमले में घायल
जानकारी के मुताबिक, बूढ़ादेव पारा के वार्ड-3 निवासी अर्जुन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, नौ मार्च की रात करीब 10.45 बजे उन्होंने अपने बेटे सदानंद को कॉल किया तो पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। इस पर वह अस्पताल पहुंचे। वहां देखा कि उसकी कमर पर धारदार हथियार से वार किया गया था और खून निकल रहा था। उन्होंने बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और भगउ यादव दोनों रात करीब 10 बजे बस स्टैंड के पास लीसा बिरयानी सेंटर पर खड़े थे।
मृतक के सीने व कमर में मारा हथियार
इसी दौरान प्रमोद सिन्हा अपने साथियों गोपाल यादव, गोपी यादव, राजू यादव पहुंचा। आरोप है कि पुरानी रंजिश होने की बात कहते हुए उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। आरोप है कि राजू यादव, गोपी यादव, गोपाल यादव ने हाथ-मुक्कों से मारा, फिर भगउ यादव का गला पकड़कर दबाने लगे। इसी दौरान प्रमोद सिन्हा ने धारदार हथियार निकालकर भगउ यादव और उस पर वार कर दिया। भगउ यादव के सीने और उसकी कमर पर चोटें आईं। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां भगउ की मौत हो गई।
एक नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने टीम का गठन किया। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी वार्ड-7 निवासी प्रमोद सिन्हा, वार्ड-10 निवासी गोपाल यादव, गोपी यादव, वार्ड-6 निवासी राजू यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हमला करने और हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।