Site icon khabriram

मरवाही में हाथियों ने एक मकान व पांच खेतो की फसल को रौंदा

haathi

बिलासपुर : वनमंडल मरवाही सिवनी सर्किल घुसरिया बीट में पांच हाथियों के दल ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पांच खेतो की फसल रौंद डाला। इस घटना से ग्रामीण परेशान है और वन विभाग से नाराज भी है। उनका कहना है कि इस तरह की परेशानियों से बचाने के लिए वन विभाग के पास किसी तरह ठोस उपाय नहीं है। जिसके चलते ही ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

चार महीने से इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए हाथी

घटना कक्ष क्रमांक 2051 की है। चूंकि हाथी चार महीने से इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। इसलिए वन अमले को 24 घण्टे सतत निगरानी करने का आदेश है। निगरानी के साथ- साथ अमला रिपोर्ट भी दे रहा है। नुकसानी का यह आंकड़ा मंगलवार का ही है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि हाथी वर्तमान में कक्ष क्रमांक 2051 के बड़े तालाब के पास विश्राम कर रहे हैं।

वन विभाग कर रहा हाथियों की सतत निगरानी

वनमण्डल मरवाही के कर्मचारियों के द्वारा हाथियो की सतत् निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को जंगल न जाने और हाथियो से दूरी बनाए रखने की समझाइश भी दे रहे हैं। हाथियों के लिए मरवाही अस्थाई रहवास बन चुका है। अब इनकी मूल रहवास में वापसी संभव भी नहीं दिख रहा है।

यहीं वजह है कि वन विभाग भी इन्हें खदेड़ने में ध्यान नहीं दे रहा है। केवल ग्रामीणों को समझाइश देकर औपचारिकता पूरी कर रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है आलम यह है कि डर के मारे ग्रामीण जंगल के अंदर या आसपास भी नहीं भटक रहे हैं इसके अलावा रात जागकर गुजारनी पड़ रही है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं हाथियों का दल गांव में घुसकर मकानों को क्षतिग्रस्त ना कर दें। वन अमला सबसे ज्यादा चिंतित जनहानि को लेकर ही है।

Exit mobile version