Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयकर विभाग की दबिश, बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापा..

रायपुर:-  रायपुर और दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग ने कारोबारियों के यहां छापेमारी की है. शुक्रवार को बिल्डर्स, ट्रांसपोर्टर्स और सप्लायर्स के ठिकानों पर जांच की जा रही है. आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप पर रायपुर में छापेमारी की गई है जबकि दुर्ग-भिलाई में वित्तीय कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

इस आयोजन में 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के साथ करीब 20 जगहों पर मौजूद हैं. बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयोजन हो रहा है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे आयकर विभाग के अधिकारी कई वाहनों में सवार होकर व्यवसायियों के घर व व्यवसायिक स्थलों पर पहुंचे और जांच शुरू की.

सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर आयकर टीम मौजूद है, उनमें हीरापुर में आरके रोडवेज शामिल है, जो सीमेंट का बड़ा कारोबार करती है। इसके अलावा स्वास्तिक ग्रुप के नरेंद्र अग्रवाल, रोशबे रिसॉर्ट के आशीष अग्रवाल, जगदीप बंसल और सहेली ज्वेलर्स दुर्ग एवं श्री स्‍वास्तिक ग्रुप सुनील साहू शामिल हैं।

इससे पहले भी ईडी और आईटी की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों में छापा मारा था। अब एक बार फिर से कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।

Exit mobile version