ग्वालियर में हवलदार को 25 फीट घसीट ले गई तेज रफ्तार लोडिंग, मरते-मरते बचा

ग्वालियर। गलत दिशा में चल रहे तेज रफ्तार लोडिंग चालक ने बहोड़ापुर इलाके में सड़क पर सुबह साढ़े पांच बजे जमकर तांडव मचाया। सागरताल चौराहे पर तैनात हवलदार को टक्कर मारी और करीब 25 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।

हवलदार को शरीर में चोट आई है, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। हवलदार का मौत से आमना-सामना हो गया। इतना ही नहीं फिर इसी लोडिंग चालक ने आगे सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को भी टक्कर मारी। हवलदार का नाम राकेश शर्मा है। वह बहोड़ापुर थाने में पदस्थ हैं।

चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे

राकेश की ड्यूटी प्रभात गश्त में लगी थी। साढ़े पांच बजे सागरताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। यहां होमगार्ड सैनिक आने वाला था जिसका इंतजार हवलदार कर रहे थे। अचानक होमगार्ड सैनिक का काल आया। हवलदार फोन पर बात करने लगे। यहां तेज रफ्तार में लोडिंग वाहन आया।

मोड़ पर भी लोडिंग चालक ने ब्रेक नहीं मारे और सड़क पर तैनात हवलदार को टक्कर मारी। फिर हवलदार को घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही हवलदार बच गए। जब सड़क पर सुबह की सैर पर निकले लोगों ने देखा व शोर मचाया और तब चालक ने ब्रेक मारे।

बाइक में टक्कर मार दी

इसके बाद हवलदार छिटककर गिरा। फिर आरोपित लोडिंग चालक ने गाड़ी बगल से मोड़ी और फिर तेज रफ्तार में भागा, जिससे वह पकड़ में न आ सके। इस दौरान बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हवलदार बेहोश हो गया।

सुबह सैर पर निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब उसे अस्पताल ले जाया गया। आरोपित की पहचान नहीं: लोडिंग चालक की पहचान तक पुलिस नहीं कर सकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button