रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरे का त्यौहार जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने डब्लूआरएस ग्राउंड में बटन दबाकर रावण का दहन किया। इसी बीच रावणभाठा मैदान में रावण को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा 17 नवंबर को आपको भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का दहन करना है।
रावणभाठा मैदान के दशहरा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्घोधन में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जैसे रावण का दहन किया जाता है उसी तरह हमें इस चुनाव में पूरा योगदान कर 17 नवंबर को भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का दहन करना है।
अहंकार के कारण हुआ रावण का नाश-सीएम बघेल
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कोई व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो जाए… उसके पास कितना भी धन क्यों ना आ जाए… कोई कितना भी बलशाली क्यों ना हो लेकिन अगर उसमे अगर अहंकार आ जाए तो उसका नाश होकर रहता है, और इसका सीधा उदाहरण रावण है क्योकि रावण के अहंकार ही रावण का नाश हुआ था। साथ ही साथ सीएम भूपेश बघेल ने 7 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है।