Site icon khabriram

राजधानी के पांच थानों के प्रभारी बदले, महेश कुमार ध्रुव को मिली मौदहापारा थाने की जिम्मेदारी

रायपुर : राजधानी में पांच थानों के पुलिस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। कुल 5 इंस्पेक्टर्स को हटाया गया है। अलग-अलग थानों में इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

रायपुर एसएसपी ने जारी किया आदेश

मौदहापारा थाना के प्रभारी लालमन साव को थाने से हटाकर कंट्रोल रूम भेजा गया है ।लालमन के खिलाफ अधिकारियों में नाराजगी भी थी, पिछले कुछ दिनों में थाना इलाके में हुई विवादास्पद परिस्थितियों को संभालने में लालमन नाकामयाब रहे थे। मौदहापारा का नया थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव को बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक दीपेश जायसवाल को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी मुजगहन, निरीक्षक विजय ठाकुर को थाना प्रभारी मुजगहन से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक कृष्णचंद सिदार को थाना प्रभारी अजाक को यातायात थाना की जिम्मेदारी दी गई है|

एक्शन में है एसएसपी

रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल इन दिनों एक्शन में है। हाल ही के दिनों में अलग-अलग स्थानों में पिछले लंबे वक्त से टिके हुए कर्मचारियों को भी हटाया गया था । 109 कर्मचारियों का ट्रांसफर हाल ही में एसएसपी ने किया था। यह सभी कर्मचारी 3 साल से अधिक समय से एक ही थाने में जमे हुए थे । इनमें कॉन्स्टेबल सब इंस्पेक्टर जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।

Exit mobile version