भिलाई में अनियंत्रित कार ने ठेले वाले को मारी जबरदस्त टक्कर

दुर्ग। भिलाई-तीन थाने के बाहर एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते समय सड़क किनारे फास्ट फूड और फलों के ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें फल व फास्ट फूड के संचालक समेत वहां खाने आए दो ग्राहक शामिल हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कार चालक नगर पालिक निगम कार्यालय की ओर से गाड़ी चलते आ रहा था। कार स्पीड में थी और नियंत्रण से बाहर थी। पहले फल ठेले वाले को टक्कर मारी। फिर वह चौराहे के आगे मोमोज बेचने वाले के ठेले से सीधे टकरा गया। वहां मोमोज खाने के दौरान दो युवक घायल हो गए। एक के सिर में गंभीर चोट है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कार नाले में जा गिरी। दरवाजा नहीं खुलने से कार चालक अंदर फंस गया। उसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।