बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर दी। आपसी विवाद के चलते भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव का है जहा दोनों भाईयों के बीच कुएं के पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने टांगी से वार कर अपने ही भाई की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।