Site icon khabriram

आतिश रहमान का हाथ थामकर अखाड़े में कूदे इमरान खान, बनने जा रही इन सुपरहिट फिल्मो की सीक्वल

aatish rahmaan

मुंबई : साल 2023 में हिंदी सिनेमा को दो जबरदस्त विलेन मिले हैं। फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए अभिनेता बॉबी देओल जहां लगातार सुर्खियों में हैं वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की बतौर विलेन एंट्री को लेकर भी दर्शकों को बहुत उम्मीदें रहीं। फिल्म ‘टाइगर 3’ हालांकि यशराज स्पाई यूनिवर्स को उस ऊंचाई तक नहीं ले जा पाई जिसकी उम्मीदें इससे इसके बनाने वालों ने की थीं, लेकिन फिल्म में इमरान अपना निशान छोड़ने मे सफल रहे। यशराज की फ्रेंचाइजी से वापसी करने वाले इमरान के प्रशंसकों के लिए दिल खुश करने वाली खबर ये है कि इमरान की कुछ पुरानी फिल्मों की सीक्वल पर काम शुरू होता दिख रहा है।

फिल्म ‘टाइगर 3’ में अभिनेता इमरान हाशमी के किरदार आतिश रहमान को खूब पसंद किया गया। यह फिल्म इमरान हाशमी के करियर के लिए संजीवनी साबित हुई है। लेकिन इमरान हाशमी को जब इस फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया तो उनके मन में विलेन की भूमिका को लेकर काफी उलझन थी। इमरान हाशमी ने फिल्म ‘टाइगर 3’ से पहले  पॉजिटिव और फिर ग्रे शेड  किरदार निभाए हैं।

अभिनेता इमरान हाशमी कहते हैं, ‘जब टाइगर 3 का ऑफर मेरे पास आया और मुझे बताया गया कि फिल्म में विलेन की भूमिका है तो मैं थोड़ी उलझन में था। क्योंकि विलेन शब्द सुनते ही मन में गलत धारणाएं आने लगती है। मैंने फिल्मों में आम तौर पर पॉजिटिव  या फिर  ग्रे किरदार ही निभाए हैं। लेकिन जब मैंने आतिश रहमान की भूमिका को विस्तार से सुना तो मुझे अहसास हुआ कि यह भूमिका जैसे मेरे लिए ही लिखी गई हो।’

फिल्म ‘टाइगर 3’ इमरान हाशमी के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट फिल्म साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक भले ही यह फिल्म सफल नहीं रही, लेकिन इस फिल्म से इमरान हाशमी के करियर की आगे की राह आसान हो गई है। वह इस फिल्म से दर्शकों की मिल रही प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं।अब इमरान हाशमी की दो फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनने जा रही है।

अभिनेता इमरान हाशमी अपनी सफल फिल्मों की फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं। ‘मर्डर 2’, ‘जन्नत 2’, ‘राज 2’ और ‘राज 3’ के बाद अब अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘जन्नत 2’ का सीक्वल ‘जन्नत 3’ और ‘आवारापन’ का सीक्वल ‘आवारापन 2’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन फिल्मों की कहानियां ऐसे लिखी जा रही हैं कि वे आतिश रहमान को मिली लोकप्रियता के आसपास ही रहें।

Exit mobile version