तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बीते दिन लू की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ गई थी। नेतन्याहू के घर में बेहोश होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।
वीडियो बनाकर लोगों को दिया संदेश
समुद्र तट पर घूमने के चलते पीएम नेतन्याहू को लू लग गई थी। हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिए साप्ताहिक कैबिनेट बैठक को आगे बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने खुद को ठीक बताया।
लोगों से की खास अपील
अस्पताल से एक वीडियो में मुस्कुराते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस तापमान में गैलिली सागर में छुट्टियां मनाई थीं, जिसका वह परिणाम भुगत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि धूप में कम समय बिताएं, अधिक पानी पिएं ताकि हम सभी का नया सप्ताह अच्छा हो।
नेतन्याहू के कार्यालय का आया बयान
नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम को “हल्के चक्कर” की शिकायत के बाद उनके चिकित्सक की सिफारिश पर भर्ती कराया गया था। अब उनकी तबीयत में सुधार है और आगे नियमित परीक्षण चल रहे हैं।
1996 में पहली बार पीएम बने थे नेतन्याहू
वर्ष 1996 में पहली बार पीएम बने नेतन्याहू हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं। उन्होंने फिलिस्तीनियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित शांति स्थापना और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए विश्व शक्तियों की बातचीत के प्रति अविश्वास दिखाते हुए इज़राइल में एक मुक्त-बाज़ार क्रांति का नेतृत्व किया था।