UPSC टॉपर आदित्य से इंप्रेस होकर आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा – 12वीं फेल के बाद…, पोस्ट इंटरनेट पर छा गया

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं। खासकर अगर वो किसी से इंप्रेस हो जाते हैं तो उसके बारे में पोस्ट शेयर जरूर करते हैं। आनंद महिंद्रा ने अब इस साल यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स खासकर टॉपर की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने X हैंडल @anandmahindra पर लिखा है- 12वीं फेल देखने के बाद मैं यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले लोगों से प्रभावित हो गया हूं। खासकर जो पहला रैंक लाया हो..
वायरल हुआ पोस्ट
After seeing #12thFail I’m incredibly impressed by all who pass the UPSC examination.
And someone who ranks 1st??
Well, I’m awestruck.
Congratulations Aditya!
May you—and many more like you—enable our country to take a giant leap forward…
👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/A35xPeQSGX
— anand mahindra (@anandmahindra) April 20, 2024
आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा है- खैर मैं आश्चर्यचकित रह गया हूं। आपको बधाई आदित्य। आप और आपके जैसे कई लोग हमारे देश को आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बनाएंगे। आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को अब तक 5 लाख 58 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
40 लाख का पैकेज छोड़…
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने जमकर कॉमेंट भी किया है। कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने यूपीएससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट कर उनकी हौसला अफजाई की है। एक यूजर ने लिखा है- सर 40 लाख का पैकेज छोड़कर पहले आईपीएस बनना फिर आईएएस बनना आसान नहीं है। उन्होंने कई लोगों के मन में उम्मीद की किरण जगा दी है।
थार गिफ्ट करोगे क्या?
एक और यूजर ने लिखा है- दूसरों की जिदंगी में सकारात्मकता लाते हैं आप, यह शानदार है। कई यूजर्स तो आनंद महिंद्रा से ये भी पूछ रहे हैं कि क्या वो आदित्य श्रीवास्तव को थार गिफ्ट करेंगे। एक और यूजर ने लिखा है- सर आपको पता नहीं है, कोई इतनी मेहनत करके कम सैलरी में क्यों सेटल होगा। देशभक्ति वाली बात नहीं है। अभी खुद को पब्लिक सर्वेंट कह रहे हैं बाद में पब्लिक को सर्वेंट समझेंगे