SSC GD 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए अहम नोटिस जारी

SSC GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी लास्ट डेट तक इंतजार किए बिना, जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र जमा कर दें। बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा-2025 में सिपाही के लिए आवेदन विंडो 14 अक्टूबर 2024 तक खुली है।

नहीं बढ़ेगी आवेदन की लास्ट डेट:

अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी परिस्थितियों की परवाह किए बिना आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हुई थी। भर्ती अभियान का उद्देश्य कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और अर्धसैनिक संगठनों के लिए 39,481 रिक्तियों को भरना है। 10वीं पास 18 से 23 साल के अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds