Site icon khabriram

CG : राशनकार्ड धारी के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक ई-केवाइसी नहीं कराया तो नहीं मिलेगा राशन

ration card

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सभी राशनकार्ड धारी 30 जून तक ई-केवाइसी करा लें, नहीं तो राशन नहीं मिल सकेगा। राशन कार्ड का सत्यापन नहीं करवाने वालों के लिए 30 जून अंतिम तारीख तय कर दी गई है। प्रदेश में ई-केवाइसी सौ प्रतिशत पूरा करना है। विभाग ने अधिकारियों को राशन दुकानों में जाने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारियों को पता करना है कि किस एरिया में कितने लोगों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है। वंचित लोगों को राशन दुकानों तक लाना है।

राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी व नवीनीकरण 30 जून तक

सामान्य श्रेणी एपीएल प्राथमिकता और अंत्योदय अन्न योजना के परिवार के राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी और नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी योजनाओं के शेष बचे हुए हितग्राहियों को 30 जून तक ई-केवाइसी व नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

ईकेवाइसी के लिए शेष बचे हुए हितग्राही को नजदीकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ईकेवाइसी आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित है तथा नवीनीकरण के लिए शेष बचे हुए राशनकार्ड धारियों को एंड्रइड मोबाइल फोन पर लिंक डाउनलोड कर या अपने शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर राशनकार्ड का नवीनीकरण कराया जाना है।

इस संबंध में कलेक्टर डा. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा द्वारा समस्त सहायक खाद्य अधिकारियों एवं खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर समय-सीमा में शेष बचे हुए राशनकार्डधारी परिवारों का ईकेवाइसी एवं नवीनीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version