Site icon khabriram

छत्‍तीसगढ़ से दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रद हुई ये 12 ट्रेनें, देखें लिस्ट

train

रायपुर :  उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम शनिवार 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। इन मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के अचानक से रद होने से दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब राज्य की ओर जाने वाले यात्रियों को दो से दस दिन तक परेशान होना पड़ेगा।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद

रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 16, 18, 21, 23, 25 और 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,17, 19, 22, 24, 26 और 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,19 और 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, 21 और 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,16 और 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,18 एवं 30 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 और 28 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस,18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस,19, 22 और 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 20, 23 और 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस,20 और 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस और 21 व 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी|

Exit mobile version