Site icon khabriram

‘कौन सच्चा और कौन घोटालेबाज?’ इमरती देवी के आरोपों ने सियासत में खड़ा किया नया सवाल!

ग्वालियर-चंबल की राजनीति का जाना-माना चेहरा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी मानी जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते कई महीनों से राजनीतिक मंच से गायब रहने के बाद इमरती देवी ने हाल ही में अपनी तीखी टिप्पणियों से वापसी की है। इस बार उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर इमरती देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने न केवल गोविंद सिंह बल्कि कमलनाथ सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए और खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने की वजह भी बताई।

इमरती देवी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार में घोटालों की बाढ़ सी आ गई थी। उन्होंने कहा, “कमलनाथ और गोविंद सिंह ने मिलकर घोटाले किए, इसलिए वे जानते हैं कि भ्रष्टाचार कैसे होता है।” इमरती देवी के मुताबिक, कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का स्तर इतना बढ़ गया था कि उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।

भाजपा की तारीफ करते हुए इमरती देवी ने कहा, “बीजेपी सरकार घोटाले नहीं, बल्कि काम करती है। कमलनाथ सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों को देखकर मैंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की। भाजपा में सभी को मान-सम्मान मिलता है।”

इमरती देवी का यह बयान ग्वालियर-चंबल की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है। उनके आरोपों से एक बार फिर कमलनाथ सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version