Site icon khabriram

सागौन की अवैध तस्करी कर रही पिकअप पलटी, 2 लाख रुपए की चिरान जब्त

saagaun taskari

कांकेर : कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में सागौन की अवैध तस्करी कर रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इलाके में गश्त कर रह वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो सागौन के चिरान इतनी बड़ी मात्रा में देखकर उनके होश उड़ गए। वन विभाग की टीम ने सागौन चिरान से भरे पिकअप को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पलटे हुए पिकअप वाहन में लगभग 2 घनमीटर सूखी सागौन चिरान रखी हुई थी। गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ड्राइवर और सागौन तस्कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की गश्ती टीम ने मामले की जानकारी कापसी वन परिक्षेत्र के रेंजर एसएस ठाकुर को दी। गश्त पार्टी ने वाहन समेत सागौन चिरान को जब्त कर पखांजूर स्थित परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर रख दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कापसी वन परिक्षेत्र के रेंजर एस एस ठाकुर ने बताया कि बीती रात को मरोड़ा क्षेत्र में तस्करी की सूचना मिलने पर 7 वन कर्मचारी गश्त पर निकले थे। PV नंबर- 131 के पास ढलान पर एक पिकअप वाहन पलटा हुआ मिला, जिसमें लगभग 2 घनमीटर सूखी सागौन की चिरान भरी हुई थी। हादसे के बाद तस्कर वाहन और सागौन की चिरान को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

2 लाख के करीब है जब्त सागौन की कीमत

पिकअप वाहन से जब्त की गई सागौन की कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही है। वन विभाग अब पुलिस की मदद से पिकअप वाहन के जरिए उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है, ताकि तस्करों तक पहुंचा जा सके। वन अमला सागौन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

Exit mobile version