Site icon khabriram

Illegal storage : अवैध भंडारण पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, 315 क्विंटल धान जप्त

Illegal storage

Illegal storage

Illegal storage / गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य जारी है, इसी बीच अवैध धान भंडारण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने खाद्य, राजस्व, पुलिस और मंडी विभाग के अधिकारों की संयुक्त जांच टीम का गठन किया है.

इस टीम ने आज जिले के चार गोदामों में निरीक्षण के दौरान स्टॉक अभिलेख से अधिक धान अवैध रूप से भंडारित पाया, जिसपर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 315 क्विंटल धान जप्त किया गया है.

खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम से 250 क्विंटल (625 बोरी), रज्जन काच्छी के गोदाम से 30 क्विंटल (75 बोरी), महेश साहू अंजनी के गोदाम से 10 क्विंटल (25 बोरी) और बद्रीविशाल साहू के गोदाम से 25 क्विंटल (63 बोरी) धान जप्त किया गया.

Exit mobile version