Site icon khabriram

निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर बना रहे थे अवैध शराब, बाहर निकालने नीचे उतरे तीन बेहोश, एक की मौत

avaidh sharab

कोरबा: शहर के सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस पकड़ न ले इसलिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसके अंदर अवैध रूप से शराब बनाते थे। बताया जा रहा महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया।

यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी-बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में इसकी खबर फैलने पर अफरा तफरी मच गई। कुछ लोग किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाले। चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया।

टैंक में उतरे 30 वर्षीय यतेंद्र कुमार की मौत किस कारण से हुई यह अभी ज्ञात नहीं टैंक के अंदर दो लोगों का बेहोश होना और एक की मौत किन कारणों से हुआ यह अभी पुलिस पता लगा रही हैवही मान गुड्डू और बिहारी यादव की ​स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दो का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version