heml

अवैध कॉलोनी का भंडाफोड़: RTI से उजागर हुई प्रशासनिक लापरवाह‍ी, कलेक्टर बोले होगी जांच और कार्रवाई

भाटापारा। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार भाटापारा जिले के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड (वार्ड क्रमांक 25), पटपर में एक अवैध कॉलोनी का मामला सामने आया है, जो नगर पालिका के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत खुलासा हुआ है कि यहां लगभग 40 परिवार निवासरत हैं, पर कॉलोनी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नगर पालिका के पास उपलब्ध नहीं हैं।

 

RTI में मांगे गए प्रमुख दस्तावेजों में शामिल थे –

नगर पालिका द्वारा स्वीकृत ले-आउट की छाया प्रति

कॉलोनी का पूरा नक्शा, जिसमें निस्तारी, रास्ते व मुख्य मार्ग का विवरण हो

रेरा या टीएनसी की स्वीकृति की प्रति

कॉलोनी के नियमितीकरण से जुड़े दस्तावेज

इन सभी बिंदुओं पर नगर पालिका ने ‘रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं’ का जवाब दिया। 21 मई को एक समाचार पत्र में यह मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

शिकायतों के आधार पर मामले की जांच:

जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा, दस्तावेजों या शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व 7 नवम्बर 2024 को जिला प्रशासन ने 12 अवैध कॉलोनियों के डेवेलपर्स को नोटिस जारी किया था, जिसमें पटपर की यह कॉलोनी भी शामिल थी। यह प्रकरण स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और अवैध निर्माण की गंभीर स्थिति को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button