नई दिल्ली : कार में इंजन सबसे महंगा हिस्सा होता है। अगर इसमें कोई खराबी आ जाए तो फिर उसे ठीक करवाने में समय और खर्च दोनों होते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर इंजन को सीज होने से बचाना है तो किन बातों का ध्यान रखकर ऐसा किया जा सकता है।
ओवरहीट से खतरा
इंजन सीज होने से पहले हमेशा इंजन ओवरहीट होने लगता है। अगर आपकी कार में भी इस तरह की परेशानी बार-बार आ रही है, तो कार को चलाने की जगह किसी अच्छे मेकैनिक को कार दिखानी चाहिए। ऐसा न करने पर आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है।
टाइमिंग बेल्ट टूटना
कार के इंजन को चलाने के लिए टाइमिंग बेल्ट का उपयोग किया जाता है। लापरवाही के साथ लगातार कार चलाने के कारण भी टाइमिंग बेल्ट खराब होने लगती है। लंबे समय तक ऐसा करने से कई बार टाइमिंग बेल्ट टूट जाती है। एक बार यह टूट जाए तो फिर इंजन सीज होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
इंजन में पानी जाने पर
इंजन सीज होने का खतरा तब भी बढ़ जाता है जब इंजन में पानी चला जाए। इंजन में पानी जाने के कारण पिस्टन खराब हो सकता है। जिसके बाद ही इंजन सीज हो जाता है। इसलिए कभी भी कार को उस जगह न चलाएं जहां पर पानी काफी ज्यादा हो।
खराब ईंधन से होता है खतरा
इंजन सीज होने का एक और मुख्य कारण खराब क्वालिटी का पेट्रोल या डीजल का उपयोग करना भी होता है। लंबे समय तक खराब क्वालिटी या मिक्सिंग वाले ईंधन के उपयोग के कारण इंजन के पार्ट्स जल्दी खराब होने लगते हैं। जिस कारण इंजन सीज होने का खतरा भी बढ़ जाता है।