Site icon khabriram

करियर में उन्नति व सम्मान पाना है तो रविवार को करें ये उपाय

suryvadev

भारतीय ज्योतिष में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्यदेव की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। ज्योतिष में भी सूर्यदेव को करियर, सफलता और सम्मान का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में सूर्यदेव प्रबल होते हैं, उन्हें अपने जीवन में हमेशा सफलता हासिल होती है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे में मुताबिक, यदि आपकी कुंडली में सूर्य देव मजबूत स्थिति में नहीं हैं तो रविवार को ये उपाय कर सकते हैं।

आर्थिक तंगी होगी दूर

यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रविवार के दिन नई झाड़ू खरीद कर चुपचाप मंदिर में रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको ऐसा करते समय कोई न देख पाए। इस उपाय से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा रविवार के मुख्य दरवाजे पर घी के दो दीपक दरवाजे के दोनों तरफ रखने से भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

रविवार को इन चीजों का करें दान

रविवार को तांबा, मसूर दाल, गेहूं, गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है। पूजा स्थल पर सूर्य यंत्र की स्थापना करके विधिवत पूजा करें। इस उपाय से सूर्य देव की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है और कार्यों में सफलता मिलती है।

सूर्य को जरूर दें जल

रविवार को सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ के बाद उगते सूरज को जल चढ़ाना चाहिए। रविवार के सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति को नौकरी और कारोबार में अच्छी उन्नति मिलती है।

दूर होंगी सारी बाधाएं

कामकाज में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो रविवार को नदी या सरोवर में मछलियों को आटे की गोली खिलाएं। ऐसा करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं। व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है।

Exit mobile version